नशे मे डूबते आज के युवा / नशे की प्रवर्ती / मध्यपान करते युवा
बहुत से मगज़िनो एवं संस्थानो का आकलन ये बताता है की भारत आने वाले कुछ वर्षो मे विश्व का सबसे शक्तिशाली देश होगा. और इसके पिछे का तर्क ये है कि भारत की औसत आयु लगभग 19-29 वर्ष होगी, अर्थात् भारत विश्व का सबसे युवा देश होगा | इसी के आधार पे यह आकलन किया गया कि भारत के पास अन्य देशो की तुलना मे कई गुना अधिक मानवीय संसाधन उपलब्ध होगा | मगर सही से गौर करने पे अस्त्लितियत और ही प्रतीत होती है | जिन युवाओ के बाल पे हमारा आकलन विश्व के शक्तिशाली राष्ट्र के रूप मे हुवा वो युवा अब भटकाव के रास्ते पे हैं | आज हर बियर-बार, सिगरते और शराब की दुकानो पे ही हमारे युवा अधिकाँशतः दिख सकते हैं | अब तो शराब का सेवन ही इनलोगो का त्योहार हो गया है | इस नव वर्ष को अधिकांश युवो ने शराब के नशे मे धुत होकर पिक्निक स्पॉट पे नाच थिरक कर मनाया और होली मे क्या करते हैं वो तो पूछिए ही मत और तो और स्कूल या कॉलेज बाग का उपयोग अब युवा साथी शराब की बॉटल ढोने मे करने लग गये हैं |
आज के युवो मे ऐसा घर कर गया है कि बिना शराब के ज़िंदगी मे एंजाय्मेंट कैसा!
No comments:
Post a Comment